Posts

Showing posts from November, 2013

भारत की क़ानूनी तथा न्यायिक प्रणाली की कहानी ,(legal and judicial system) एक वकील की ज़ुबानी ……

भारत की क़ानूनी तथा न्यायिक प्रणाली की कहानी ,(legal and judicial system) एक  वकील की  ज़ुबानी …………… /or   ज़िन्दगी से बढ़कर कुछ नहीं , -  पिछले तीन वर्ष से अपने कार्यालय के विधि अधिकारी के हेतु मैंने भारत के न्यायिक तंत्र का एक दिलचस्प अनुभव किआ है, अपने लोकतंत्र देश में  कानूनी किताबों की  पढाई एवं वास्तविकता के बीच  उपस्थित द्विभाजन को भली भाँती देखा है ।  क्या कहूं मैं, कहाँ से शुरू करूँ, मन में इतनी तसवीरें , इतनी घटनाएं याद आती हैं , सोच कर कभी अत्यंत हंसी , कभी आक्रोश, और  कभी  दुःख एवं सहानुभूति  की भावना जगाती है ।  बचपन से ही अपने आस पास हो रही घटनाओं को जानने की जागरूकता, क्यूँ, क्या, कैसे, जैसे प्रश्नों का दिल में भण्डार था  , जो हो रहा है उसे मात्र स्वीकर ना करना, परन्तु मन, दिल  के विचारों को अभिव्यक्त करने  का अडिग स्वभाव था ।  शायद रही कारण रहा होगा जिस वजह  से मैं  कॉमर्स , पत्रकारिता जैसे मशहूर , सुरक्षित व्यवसायों को छोड़ने  के निर्यण पर अटल रही ,  सबके मेरे  इस निर्णय के विरुद्ध होने पर भी वकालत जैसे अद्वितीय व्यवसाय की तरफ खिची चली गयी। 

क्या लौटेंगे वे दिन

क्या लौटेंगे वे दिन  आज जब जब मैं बच्चों एवं युवाओं  को फ़ोन, कंप्यूटर में मसरूफ देखती हूँ , मन ही मन उदास हो, खुद से ही कई  सवाल पूछती हूँ ।  याद करती हूँ अपना बचपन, वो हसीन पल,  जब ज़िन्दगी कितनी सरल थी , जब मेरे जैसे  बच्चों के जीवन में वस्तुओं, यंत्रों एवं मशीनों  की इतनी एहमीयत ना थी ।  जब रोज़ स्कूल  से आकर शाम में मैदान अथवा गलियों में ही घंटों खेलते थे,  गर्मियों की छुटियाँ होते ही घर से बाहर रहने के मौके ढूंडते थे ।  जब एक बच्चे का  जीवन उसके दादा-दादी माता पिता एवं दोस्तों, प्रियजनों  के होने से संपूर्ण था  उसकी हर इच्छा , ज़रूरत , उसकी हर तकलीफ को सुनने के लिए कोई न कोई मौजूद था ।  परन्तु अफ्सोस, अब समय बदल गया  है , लोग बदल गए हैं ,  इंसान की  ज़रूरतें ,प्रथमताएं भी  बदल गयी हैं ।  और आधुनिकता के इस युग में, पैसे कमाने की होड़ में,  जीवन की सरलता मानो  कहीं खो  सी गयी है ।  आज साइबर मीडिया की  एक ऐसी भयंकर लहर आई है  लोगों के रिश्तों में एक खोखलेपन को ले आई  है ।  फेसबुक , ट्विट्टर , इत्यादि का दुनिया में ऐसा तूफान आया है , एक बच्चे की मा